मुनि पुंगव पूज्य श्री सुधासागर जी महाराज जी के आशीर्वाद से संचालित बालिका छात्रावास सांगानेर का नया सत्र प्रारंभ हो चुका है बालिकाओं ने प्रवेश ले लिया है नई बालिकाओं के स्वागत हेतु गांधी जयंती 2 अक्टूबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया सभी बालिकाओं को श्रीमती सुशीला जी पाटनी श्रीमती शांता जी पाटनी तारिका जी पाटनी बीना जी पहाड़िया रजनी जी काला मुंबई श्रीमती शीला जी डोडिया डॉ वंदना जैन का आशीर्वाद मिला.
अधिष्ठात्री श्रीमती शीला डोडिया जी द्वारा संस्थान की सभी गतिविधियों का परिचय दिया गया तथा बालिकाओं को छात्रावास के नियम भी समझा गए
उल्लेखनीय है कि छात्रावास का नया भवन भी निर्माणाधीन है और छात्राएं कीर्तिमान भी बना रही हैं उनकी प्रतिभा का भी विधिवत विकास हो रहा है
डॉ0 ममता जैन संपादक श्री देशना पुणे
No comments:
Post a Comment