हुमंचा माँ पद्मावती अतिशय क्षेत्र सर्वोदय तीर्थ धारूहेड़ा

  धारूहेड़ा में हुमंचा  पद्मावती माता का सुंदर मंदिर हैमाँ पद्मावती के करोड़ो अनुयायी है और उनके अलग अलग स्थान पर अनेकों मन्दिर बने   धारूहेड़ा के अतिशय क्षेत्र सर्वोदय तीर्थ में अपूर्व आनंद की अनुभूति होती है | इसके बहुत से मुख्य कारण हैं एक तो ये हुमंचा के बाद दूसरा मन्दिर है जहाँ माता जी के भवन में शिखर बना हुआ है वह भी 108 कमल पुष्पो एवँ स्वर्ण से बने कलश एवँ स्वर्ण से बनी ध्वजा से सुशोभित । इसी के साथ आप यहाँ पर माँ पद्मावती जी की परिक्रमा भी कर सकते हैं और सबसे विशेष बात आप यहाँ अपने पूरे परिवार के साथ माता का 108 चांदी के कलशों से अभिषेक एवँ शांतिधारा और दिव्य श्रृंगार कर सकते हैं और अच्छी बात ये है कि यहाँ महिलाओं को भी पुरुषों के समान अवसर दिया जाता है । 

 यदि आप भी माँ पद्मावती के भक्त हैं तो अपने पूरे परिवार के साथ इस धारूहेड़ा में स्थित सर्वोदय तीर्थ पर एक बार अवश्य जायें । नवरात्रों के समय आपका ये आनन्द 9 गुणा बढ़ जायेगा क्योंकि यहाँ होगी माँ की संगीतमय भक्ति जिसमे आपको 108 चाँदी के कलशों द्वारा माता का अभिषेक करने का अवसर मिलेगा, साथ ही 1008 सामग्री से माता रानी का दिव्य श्रंगार किया जायेगा, रत्नों द्वारा पुष्प वृष्टि होगी और 1008 दिव्य मन्त्रों से माता का कुमकुम का अभिषेक करने का आपको नवरात्रों में सौभाग्य प्राप्त होगा । आपको अपने पास से कुछ लाने की आवश्यकता नही है, आपके रुकने, खाने-पीने और सभी सामग्री की आवश्यकता धारूहेड़ा की कमेटी आपके लिये करके रखेगी तो आज ही सम्पर्क करें - भाई प्रद्युमन जैन (ट्रस्टी) अतिशय क्षेत्र सर्वोदय तीर्थ धारुहेड़ा- 9811221008


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular