सिद्धांत तीर्थ क्षेत्र शिकोहपुर में महामस्तकाभिषेक




  02.10.2021 समाधि सम्राट आचार्य  रत्न 108 श्री बाहुबली जी महाराज   की पावन प्रेरणा से निर्मित सिद्धांत तीर्थ क्षेत्र शिकोहपुर में वर्ष में एक बार होने वाले महामस्तकाभिषेक में भगवान बाहुबली के प्रथम अभिषेक का सौभाग्य श्री रमेश चंद संदीप कुमार जैन गुडगांव वालों को प्राप्त हुआ । महामस्त काभिषेक  के भव्य आयोजन को परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रभाव सागर जी एवं  गणिनी आर्यिका 105 श्रुतदेवी माता जी एवं 105  सुज्ञानी मति माताजी ससंघ का मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ समारोह में आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों भक्तो ने उपस्थित होकर पुण्य  लाभ लिया सभी को मुनि संघ का  का मंगल आशीर्वाद प्राप्त हुआ

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular