6 अक्तूबर 2021 दोपहर 1.30 को
श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के तत्वावधान में ग्लोबल वुमन फ़ोरम की मीटिंग वर्चुअल का आयोजनहुआ
*दिगंबर जैन समाज में आर्थिक रुप से कमजोर व विधवा महिलाओं को रोज़गार के लिए *
जैन महिलाओं के उत्थान पर एवं समाज के विकास हेतु चर्चा करने के लिए देश भर की कुछ विशेष प्रतिष्ठित महिला जूम मीटीग में उपस्थित रही
श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारामहासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जमनालाल जैन हपावत ग्लोबल ने महिलाओं को उनकी प्रतिभा को विकसित करने का पूर्ण आश्वासन दिया और महिलाओं से सहयोग के लिए भी कहा.... महिलाएं समाज की प्रगति का आधार हैं महिलाओं समाज का विकास महिलाओं द्वारा कि संभव है सभी को मिलकर समाज के लिए कार्य करना है
हमारे जैन समाज की आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं के परिवार को हम किस प्रकार से रोज़गार दिला कर आत्मनिर्भर बनाने के साथ शिक्षा व चिकित्सा (स्वास्थ्य)मे सहयोग कर सकते हैं व समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में क्या-क्या काम कर सकते हैं उसकी चर्चा हुई . उन्होंने ग्लोबल महासभा के उद्धेशय पर भी प्रकाश डाला
उत्तर से दक्षिण व पूर्व से पश्चिम पूरे देश के दिल्ली महाराष्ट्र गुजरात उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र आसाम बंगाल बिहार राजस्थान आदि अनेक राज्यों की लगभग 42 प्रतिष्ठित परिवारों की महिलाओं ने इस मीटिंग में समाज उत्थान में सहयोग देने के लिए अपनी राय रखी श्री मति रीता जी धर्म पत्नी श्री प्रदीप जी जैन आदित्य झाँसी पूर्व केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं व समाज उत्थान के लिए सेवा भाव से अपनी ओर से साथ व सहयोग केलिये स्वीकृति प्रदान की है महिलाओं ने श्री जमनालाल जैन हपावत मुंबईको पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ..
डॉ0 ममता जैन
संपादक श्री देशना पुणे
No comments:
Post a Comment