मेरे बचपन वापस आ जा


खैर खुशी से दिन बीते थे,

गम का नाम निशान नहीं।

बेफिकरी का आलम रहता,

दुःख का कोई काम नहीं।

चिन्ता से था दूर का नाता,

मस्ती भरा जमाना था।

बचपन था अनमोल खजाना,

हर गम से बेगाना था।

नज़र लगी ना जाने किसकी,

बीता बचपन चढ़ी जवानी।

धीरे धीरे उमर बीतती,

पहले जैसी कहाँ रवानी ।

बचपन तुझको आज पुकारुँ,

दौलत शोहरत वापस जा।

बिछुड़ गया तू जालिम मुझसे,

मेरे बचपन वापस आ।


      पदम प्रवीण

 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular