ज्ञानोदय तीर्थ नारेली में  दिगम्बर जैन समाज की प्रथम महिला जिला एवम सत्र न्यायाधीश जोकि अभी बीकानेर में नियुक्त है सुश्री मीनाक्षी जी जैन अपने पूज्य माता पिता के साथ आई इस अवसर पर ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली प्रभारी ब्रह्मचारी भईया श्री सुकान्त जैन के सानिध्य में श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी एवम श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी द्वारा माल्यार्पण कर एवम शाल ओढाकर स्वागत करते हुए सम्मान किया


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular