देवभूमि उत्तराखण्ड के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रहे वरिष्ठ राजनेता डॉ रमेश पोखरियाल "निशंक" की सुपुत्री डॉ श्रेयशी "निशंक" को कल 8 मार्च के दिन सेना की "मेडिकल कोर" में "मेजर" का रैंक मिला है। डॉ "निशंक" की तीन बेटियाँ हैं, जिनमें सबसे बड़ी प्रिय आरुषि "निशंक" फ़िल्म-निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय है और उसने डॉ "निशंक" के उपन्यास "मेजर निराला" पर फ़िल्म बनाई है, जो बहुत चर्चित हुई है। डॉ श्रेयशी ने जौलीग्रांट की स्वामी राम हिमालयन मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करने के बाद आर्मी मेडिकल कोर में सेवा देने का निश्चय किया और सबसे छोटी प्रिय विदुषी ने एमिटी यूनिवर्सिटी से स्वर्ण पदक लेकर एलएलबी किया और लंदन से एलएलएम करने के बाद "मानवाधिकार" पर हार्वर्ड विवि के एक प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। कल "विश्व महिला दिवस" पर बेटी के कंधे पर "मेजर" के स्टार सजाने वाले डॉ "निशंक" जी को डॉ नीलम जैन संपादिका एवं श्री देशना पत्रिका परिवार की ओर से शत-शत बधाइयाँ।
No comments:
Post a Comment