श्रुत सेवा न्यास द्वारा सम्मान
सुहाग के शहर फीरोजाबाद में श्रुत सेवा निधि न्यास द्वारा अक्षराभिषेकोत्सव 2022 के आयोजन के अवसर पर श्री नेमीचंद विशन देवी आरोग्य भर्ती सम्मान और दिल्ली की विदुषी और साहित्य को समर्पित व्यक्तित्व डॉ प्रभाकिरण जैन को श्रीमती शांति देवी श्रुत सेवा अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अंगवस्त्र,प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और 25000 की राशि सम्मानस्वरूप भेंट किया गया।फीरोजाबाद क्लब में कार्यक्रम आयोजित था।इस अवसर पर शहर के प्रतिष्टित,विद्वतजनों की अमूल्य उपस्थिति थी।न्यास के निदेशक,एवं ऊर्जा से ओतप्रोत श्री अनूप चंद जैनजी तथा अजय कुमार जैन जी का संचालन अभूतपूर्व था।प्राचार्य नरेंद्र प्रकाश जी जैन की स्मृति को नमन जिनके द्वारा यह न्यास स्थापित हुआ।वे बहुत ही प्रभावशाली शास्त्रज्ञ थे।दिल्ली से श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नही आ पाना सभी को बहुत खला ।डॉ चंद्रवीर जैन,डॉ अशोक बंसल तथा डॉ संध्या द्विवेदी को उनकी रचनात्मक कृतियों के लिए सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment