अपना जमाना चाहिए

  

आशियाना 


हर किसी को आशियाना चाहिए 

रात की खातिर ठिकाना चाहिए 


छूट जाती है परेशानी उस जगह  

चैन जहाँ पर हो तराना चाहिए 


जीव जो भी देखते यहाँ पर 

सो सके बस वो बहाना चाहिए 


चोंच से तिनके उठाती रात दिन 

खुद उसे अपना जमाना चाहिए 


पेड़ पानी और धरती पर बसे 

जी सके जो वो  दिवाना चाहिए 


काम करते हैं सभी तो रोज ही 

खुश रहे अपना खज़ाना चाहिए 


लोग सपने रोज देखते ही रहे 

घर किसी का तो बसाना चाहिए 


श्याम मठपाल ,उदयपुर

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular