ये है तीन रंगों का प्यारा तिरंगा
करे नाम ऊंचा हमारा तिरंगा
हवा में उड़े और चूमे गगन को
जहां में निराला व न्यारा तिरंगा
ये वीरों के तन पे लपेटा गया है
शहीदों को ऐसे सँवारा तिरंगा
बड़ी शान से गा रहा देश भारत
वँदेमातरम ने पुकारा तिरंगा
मिला के चले ताल से ताल देखो
सलामी में सबने निहारा तिरंगा
खुले आसमां में हमें रोज लगता
चमाचम चमकता सितारा तिरंगा
सभी के दिलो जान में शक्ति आती
छ्गन जोश भरता करारा तिरंगा
छगनराज राव 'दीप'
जोधपुर
No comments:
Post a Comment