भारतीय प्राकृत स्कालर्स सोसायटी उदयपुर की ओर से बहुमान

प्रोफेसर दीनानाथ शर्मा जी, अहमदाबाद को सेवा निवृत्त होने पर भारतीय प्राकृत स्कालर्स सोसायटी उदयपुर की ओर से सबहुमान सम्मान पूर्वक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हैं| उनके विभाग के शोधकर्ताओं द्वारा आज दिनांक 18 अक्टूबर, 22 को आयोजित सम्मान समारोह में सोसायटी के अध्यक्ष प्रो. जिनेन्द्र कुमार जैन ने उन्हें श्रीफल,  शाल और प्रशस्ति से सम्मानित किया| डा शर्मा ने प्राकृत, संस्कृत, पालि भाषाओं और साहित्य के शिक्षण और शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किया है। भारतीय काव्य शास्त्र एवं व्याकरण के आप गहन चिन्तक हैं। आपकी शिष्य परंपरा बहुमुखी प्रबुद्ध है। डा. शर्मा जी ने जैन साधु समुदाय को भी  अपने ज्ञान और वैदुष्य का लाभ प्रदान किया है। समाज आपका ऋणी रहेगा। भारतीय प्राकृत स्कालर्स सोसाइटी आपके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ दीर्घायु जीवन हेतु मंगलकामना करती है। आपके परिवार को हार्दिक बधाई।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular