"सुप्रभात"

प्रथम किरण शुभ भोर की,

खींचे प्रभु की ओर ।

कर में जिसके है सदा,

सबकी जीवन-डोर ।।

नव-स्रोत-नूतन-दिशा की,

देता सौग़ात ।

वही सकारात्मक-ऊर्जा का प्रतीक,

 बृजेन्द्र सिंह झाला"पुखराज"

       कोटा (राजस्थान)

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular