देश की रक्षा के रक्षक महान हमारे जवान
भूलें परिवार को ,झेलें बर्फीले आँधी तूफ़ान
दुश्मन का करते सामना, दिनरात सीना तान
दिवाली पर मिल ,एक दीप जलाएँ उनके नाम
सीमा पर डटे हमारे जवान हम सोते चादर तान
सिर पर बाँध कफ़न,दुश्मन का करते काम तमाम
भारत माँ और ध्वज तिरंगे पर उनको अभिमान
दिवाली पर मिल ,एक दीप जलाएँ उनके नाम
सीमा प्रहरी ,भारत माँ के माथे का सुवासित चन्दन
अक्षत संग रोली ले हम करें उनका अभिनंदन, उनका भव्य स्वागत,उनको शतशत नमन और वन्दन
दिवाली पर मिल ,एक दीप जलाएँ उनके नाम
देश का गौरव देश की आन बान और शान
लहर लहर लहराता ध्वज तिरंगा बिखेरता मुस्कान
देख साहस अपने वीर बाँकुरों का करता सम्मान
दिवाली पर मिल ,एक दीप जलाएँ उनके नाम
नीलू गुप्ता कैलिफ़ोर्निया
No comments:
Post a Comment