आग से जलकर बेघर परिवार के लिए मददगार बना आस्था क्लब और श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति

 आग से जलकर बेघर परिवार के लिए मददगार बना आस्था क्लब और श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति




पुष्कर के पास ग्राम चावड़िया के पास जंगल में बसा एक मात्र दिनेश नायक की झोपड़ी में कल लगी आग में परिवार की दो मासूम बच्चियां दीपा एवम पूजा जलकर राख हो गई साथ ही पूरा घर भी जिसकी मदद करवाने हेतु आज पुलिस मित्र टीम पुष्कर के अमित भट्ट एवम ग्राम सरपंच का फोन लायन अतुल पाटनी के पास आया और पीड़ित परिवार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो मासूम बच्चे एवम पीड़ित दंपती खुले आसमान के नीचे मातम मना रहे है  जिसे आज लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा त्वरित सहायता स्वरूप अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर एवम महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के नेतृत्व में रोशनी सोगानी,अनिता पाटनी,

भावना बाकलीवाल, के जी ऐरन, समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,डॉक्टर महेंद्र कोठारी,कमल बाफना,अतुल पाटनी आदि के सहयोग से एक माह की राशन सामग्री में आटा,दाले,चावल, तेल,मसाले,चाय,शक्कर,गुड,

रसोई बनाने हेतु सभी प्रकार के बर्तन,सेलो के पचास तरह के आइटम,फल फ्रूट्स,सभी के लिए पांच पांच ड्रेस,गर्म वस्त्र,बैठने हेतु दरी,टेबल,सूट केस,पेटी,घड़ा, टंकी,गद्दे,रजाईया,कम्बल,चद्दरे , दुशाला के अलावा 5000 रुपया की नगद राशि देकर सहयोग किया गया

कार्यक्रम संयोजक अतुल पाटनी ने बताया कि अजमेर से क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,कमल बाफना के ग्राम चावंडिया पहुंचने पर परिवारजन को अन्य ग्रामवासियों के साथ पीड़ित परिवार को सांत्वना दी

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular