कितना प्यारा त्योहार आया
सारी खुशियाँ साथ लाया
भाई-बहना का पावन नाता
सबके मन को है यह भाता..l l
भाई-बहन का प्यार निराला
अक्षत रोली थाल सजाकर
बहनें आती खुशियाँ लेकर
खुश होती भाई से मिलकर..l l
बहनें आती दौड़ लगाकर
माथे तिलक लगा भाई को
सारे संकट वह हर लेती
अला - बला भी दूर भगाती..। ।
बहनें दौड़ी - दौड़ी आती
खुशियों से हैं घर भर जाती
आजीवन हैं साथ निभाती
मंगल गान सदा ही गाती..।।
जब भी बहनें हैं घर आती
घर भर में रौनक छा जाती
सब मायूसी दूर हो जाती
सुख - समृद्धि हैं वो दे जाती..।।
बहनें दौड़ी - दौड़ी आती
भाई दूज त्योहार मनाती ..।।
डॉ. राजेश कुमार जैन
श्रीनगर गढ़वाल
उत्तराखंड
No comments:
Post a Comment