कोडरमा में पूज्य मुनिश्री विशल्य सागर जी के सान्निध्य में उनके द्वारा रची काव्यसंग्रह मौक्तिकम पर राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ संगोष्ठी देश विदेश के विद्वानों ने अपने आलेखों का वचन किया
अध्यक्ष एवम समन्वयक डा नीलम जैन पुणे थी
सभी ने इस कृति को उत्कृष्ट एवम पाठ्यक्रम में सम्मिलित होने योग्य बताया
जैन समाज कोडरमा ने सभी का भव्य सम्मान किया
उल्लेखनीय है कि इस कृति को लोकार्पण झारखंड राज्य की शिक्षामंत्री मान्या अन्नपूर्णा देवी ने किया था
No comments:
Post a Comment