परम श्रधेय, युगवेता,युगपुरुष, अन्तर्यात्री महापुरुष संतशिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के स्वर्णिम आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में मार्ग शीर्ष कृष्ण 2 दिनाँक 10 नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय दिगम्बर जैन महिला महासमिति द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष के दिगम्बर जैन समाज से आव्हान करती है कि आप सभी अपने-अपने जिनालयों या किसी विशेष स्थान पर रात्रि 8 बजे आचार्य भगवन की तस्वीर के सामने सामूहिक महाआरती करें।
जिस स्थान पर महाआरती की जाएगी उस स्थान पर एक बैनर लगाए व एक बड़ी घड़ी भी लगाए जिसमे आरती का समय दिखाई दे साथ ही महाआरती करते समय सभी साधर्मी बंधुओं के हाथ मे दीपक हो।
आचार्य श्री के स्वर्णिम आचार्य पदारोहण दिवस पर महाआरती आयोजन से हम सब मिलकर एक वर्ड रिकॉर्ड कायम करे जिससे आचार्य भगवन के 50वें आचार्य पदारोहण दिवस को हम सभी बड़े हर्षोल्लास के साथ मना सकें व आचार्य पदारोहण दिवस की प्रभावना कर सकें।
कार्यक्रम के पश्चात समाज बंधुओ से ये भी निवेदन है कि इस कार्यक्रम की आप अपने-अपने क्षेत्र में समाचार पत्रिकाओं से व वीडियो से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें व उन सभी वीडियो को एवं समाचार पत्र की ख़बरों को हमारे दिए हुए नम्बर पर भेजें।
निवेदक
मुख्य परामर्शक
श्रीमति सुशीला जी पाटनी
मुख्य समन्वयक व राष्ट्रीय अध्यक्षा
श्रीमति शीला डोडिया
919358777904
संयोजक
अजय जैन मोहनबाड़ी
8854808400
नोट:- कृपया आप सभी संयोजक "अजय जैन मोहनबाड़ी" को महाआरती के वीडियो व समाचार पत्रिकाओं की खबरे व्हाट्सएप्प करें।
No comments:
Post a Comment