।
गुरुग्राम चातुर्मास 2022 को मिला
तीर्थ संरक्षण के लिये प्रथम पुरस्कार
‘टुडे टी’ प्रबंध निदेशक राकेश जैन ने दिया अहिंसा पुरस्कार
लालकिले मैदान पर 18 दिसंबर को 20 हजार लोगों के समक्ष सांध्य महालक्ष्मी की ओर से आयोजित तथा टुडे टी द्वारा प्रायोजित तीर्थ संरक्षण मुहिम के अंतर्गत श्रेष्ठ जागरूकता फैलाने वाली चातुर्मास कराने वाली समाज को अहिंसा पुरस्कार जैन समाज गुरुग्राम को प्रदान किया गया। उन्हें 51 हजार का चेक टुडे टी के प्रबंधक श्री राकेश जैन के करमलों से प्रदान किया गया और गुरुग्राम समाज के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment