शोभा ताई धारीवाल महिला रत्न से सम्मानित

 शोभा ताई धारीवाल महिला रत्न से सम्मानित



मगरपट्टा पुणे में महावीर जयंती के पावन अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज मगरपट्टा पुणे एवं शुभचिंतक फाउंडेशन ट्रस्ट ने भव्य आयोजन में नगर की गौरव दान शीला परम गुरु भक्त मृदुभाषी सौ शोभाताई  रसिकलाल धारीवाल को महिला रत्न पुरस्कार के अलंकरण से अलंकृत किया।

 इस अवसर पर नगर विधायक डिप्टी मेयर प्रशासनिक अधिकारी अनेक समाजसेवी नेताओं ने एवं एवं नगर की विभूतियों समाजसेवियों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी ।उल्लेखनीय है नगर में शोभा ताई के आरएमडी फाउंडेशन से शिक्षण  संस्थाएं चिकित्सालय एवं जन कल्याण की अनेक योजनाएं संचालित है शोभा ताई ने अपना संपूर्ण जीवन समाज हित और धर्म हित में समर्पित कर रखा है सभी उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि  एवं पुष्प वृष्टि से शोभा ताई का अभिनंदन किया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular