दिनाँक 5 मई 2023, सांय 4 बजे माननीय श्री बी एल गौड़ जी की गीत पुस्तक -काव्य समग्र-गीत का लोकार्पण इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, जनपथ, नई दिल्ली में पद्मश्री राम बहादुर राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
मुख्य वक्ताओं में थे -प्रो रमा, प्राचार्य, हंसराज कालेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ ओम निश्चल,प्रसिद्ध गीतकार व समीक्षक तथा जाने माने वरिष्ठ गीतकार व गजलकार श्री बालस्वरूप राही । तीनों ही विद्वानों ने पुस्तक में समाहित 155 गीतों में से अनेक गीतों पर चर्चा की और डॉ ओम निश्चल ने तो सस्वर गीत पाठ भी किया। उन्हें पुस्तक का परिचय कराने के लिए अध्यक्ष महोदय का आदेश हुआ तो उन्होंने अपने एक गीत - पंखुरी की देह पर /ओस के कण देखकर /एक पल को यों लगा /ज्यों किसी ने थामकर आंसू किसी के /ला बिखेरे फूल पर - सुनाकर पुस्तक में कैसे गीत हैं यह बताया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राय साहब ने भी दो गीतों की चर्चा की । सारा कार्यक्रम प्रो रमेश गौड़ जी की देखरेख में लगभग दो घंटे में सम्पन्न हुआ। लगभग 100 काव्य प्रेमियों, साहित्यकारों,गजलकारों ने कार्यक्रम में शामिल होकर उनका और उनकी पुस्तक का मान बढ़ाया। उनमें से कुछ नाम इस प्रकार हैं - डॉ उपेंद्र नाथ रैणा; डॉ हरीश सिंह पाल ; डॉ राकेश पाण्डेय; डॉ अनिल चतुर्वेदी; श्री तरुण कुमार; प्रसिद्ध वकील श्री दर्शनानंद गौड़; श्री नारायण कुमार अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद से ; चाणक्य पत्रिका के संपादक डॉ अमित जैन; नेशनल एक्सप्रैस के संपादक श्री विपिन गुप्ता; डॉ अनीता व श्री विजय श्रीवास्तव; श्री राजेन्द्र निगम व श्रीमति निगम; अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवित्रियां डॉ सरिता शर्मा व डॉ कीर्ति काले ; डॉ जगदीश व्योम, इनके अतिरिक्त सुश्री चंदा राउल प्रसिद्ध उड़िया नृत्यांगना ; प्रसिद्ध गजलकार श्री विज्ञान व्रत भी सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment