मिसेज यूनिवर्स 2019 मुनि वीर सागर महाराज जी ससंघके चरणों में...


जैन संतों की चर्या से प्रभावित होकर आज मिसेज यूनिवर्स 2019 सविता जितेंद्र कुम्भार निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीर सागर महाराज जी ससंघके चरणों में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची ,वहां उन्होंने हथकरघा से प्रभावित होकर गुरुदेव के चरणों में निवेदन किया कि वह हथकरघा को प्रमोट करेंगी, अपूर्व जैन ,डॉ. नीलम जैन, डॉ. ममता जैन द्वारा उनका सम्मान किया गया , उल्लेखनीय है कि विश्व सुंदरी होते हुए इनका रात्रि भोजन का त्याग है एवं  पूर्णतः शाकाहारी है। मुनि संघ ने भी उनको आशीर्वाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular