पुणे में बनेगा कीर्तिमान , प्रतिभा जागृति के माध्यम से मिलेगा हजारों बेटियों को रहने स्थान
शहर के अलग अलग क्षेत्रों में होगा हॉस्टल का निर्माण, प्रतिभा जागृति नाम से मिलेगी पहचान
युग शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के विशेष आशीर्वाद के फलस्वरूप युवा मार्गदर्शक निर्यापक श्रमण श्री वीरसागर जी महाराज ससंघ का मंगल चातुर्मास पुणे में होने जा रहा है।
यह चातुर्मास इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस चातुर्मास का उद्देश्य साधर्मी सहायता के माध्यम से युवाओं को स्थापित करवाना है।
महान करुणाधारी गुरुदेव का इस प्रकल्प के पीछे मनोभाव है कि बाहर गांव और शहर से आई समाज की बेटियां सुरक्षा और संस्कारो के माहौल में रहने का स्थान प्राप्त कर सकें।
जिससे बेटियां अपनी प्रतिभा के माध्यम से समाज और देश को आगे ले जा सकें
👉इस योजना के तहत पुणे शहर में एक सेंट्रल हॉस्टल होगा जिसकी क्षमता लगभग 300 बालिकाओं और कामकाजी महिलाओं के लिए होगी , जहां पूर्ण धार्मिक वातावरण एवं संस्कारों से सजा एक परिवार होगा
👉 साथ ही साथ कुछ सैटेलाइट हॉस्टल शहर के अलग अलग स्थान पर शुरू हो सकेंगे जिसमें लगभग 100 - 100 बेटियों की क्षमता होगी।
👉आचार्य भगवन गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज ने इन परिसरों का नाम स्वयं अपने मुखारविंद से प्रतिभा जागृति दिया है
👉 निर्यापक श्रमण श्री वीर सागर जी महाराज ससंघ का यह चातुर्मास सक्रिय विद्या सर्वोपयोग के लिए समर्पित रहेगा, चतुर्मास का मुख्य उद्देश्य साधर्मी को संरक्षित करना है
👉आप से भी अनुरोध है इस योजना और चातुर्मास से जुड़कर आप धर्म को संरक्षित कर सकते है क्योंकि गुरुदेव कहते है यदि एक बेटी को संस्कारित किया जाए तो वह आने वाली कई पीढ़ी तक धर्म को सुरक्षित रखती है
👉अपने लिए बहुत किया अब अपनों के लिए करने की बारी है आइए इस मुहिम में तन मन धन से जुड़कर गुरु सपना साकार करें
मंगल चातुर्मास और मुनिश्री वीरसागरजी महाराज से जुडी समस्त प्रकार की जानकारी अपने फ़ोन पर प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक से जुड़ें
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/FcfKXVDo2vu9d7npU5wzAs
डा ममता जैन
No comments:
Post a Comment