जैन मुनि की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज पुणे की विशाल रैली एवं कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन

 




पुणे, 20 जुलाई,कर्नाटक के बेलगावं चिकौड़ी में दिगम्बर जैनाचार्य कामकुमार नंदी महाराज की हत्या से आक्रोशित सकल जैन समाज पुणे द्वारा एक विशाल  रैली निकाली गई। समाज के सैंकड़ों महिला-पुरूष, बच्चे हाथों में जैनध्वज पताकाएं, मांग सम्बन्धित पट्टिकाएं, बैनर लिए चल रहे थे। मौन जुलूस में जैन समाज के लोग हाथों में कालीपट्टी बांध कर चल रहे थे। ओसवाल जैन भवन से कलेक्टर ऑफिस  तक जाने वाली किस रैली में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और डिप्टी कलेक्टर ज्योति कदम मैडम को सभी संस्थाओं के प्रमुख अधिकारियों  ने ज्ञापन सौपते हुए मांग की कि दोषियों को शीघ्र से शीघ्र कड़ा दंड दिया जाए ,साधुओं की सुरक्षा की जाए ऐसे प्रबंध किए जाएं कि भविष्य में ऐसे दुष्कृत्य की कभी पुनरावृत्ति ना हो ज्ञातव्य है .. ज्ञातव्य है चिकोड़ी गांव में 5 जुलाई को अहिंसक आचार्य जैन मुनि की बर्बर हत्या कर दी गई उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिए गए जिससे समस्त देश विदेश की जैन समाज में आक्रोश है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular