पितृ दिवस पर हाइकु ;
नीलू गुप्ता
1.पिता हमारे
अनुशासन वाले
राह दिखाएँ
2.स्नेहसिंचित
कर्मठ औ कठोर
साहस वाले
3.मान सम्मान
पिता हैं पहचान
अति महान
4.पिता चट्टान
अनिश्चितता दूर
पथ सुगम
5.घर बगिया
परिश्रम करके
चमचमाई
6.निराली शान
आन बान औ मान
सुन्दर ज्ञान
7.महत्वपूर्ण
जीवन ज्ञान सिखा
राह दिखाई
8.पिता अस्तित्व
घर भर की शोभा
माँ का सुहाग
9.चंचल बच्चे
पिता से ही डरते
सुधर जाते
10.पिता का मान
पिता का गुणगान
करता विश्व
11.पिता रक्षक
पिता का योगदान
अमिट छाप
12.अतुलनीय
अतीव शक्तिशाली
महामहिम
13.जग से न्यारे
हमारे रखवारे
आँखों के तारे
14.पिता जगत
पिता ही भगवान
पिता नमन
15.पितृ दिवस
समर्पित उनको
श्रद्धा सुमन
No comments:
Post a Comment