अंतर्विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

 सामासिक संस्कृति के संवाहक :

             भाषा,साहित्य एवं मीडिया

(अंतर्विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन)

     11एवं12अगस्त,2023


सम्मान्य विद्वतजन/शिक्षक बन्धु/प्रिय शोधार्थीगण

    अतीव हर्ष के साथ सूच्य है कि “वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा  द्विदिवसीय अंतर्विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन "सामासिक संस्कृति के संवाहक: भाषा, साहित्य और मीडिया" का आयोजन दिनांक 11और 12 अ गस्त 2023 को होने जा रहा है । इस सम्मेलन का मूलोद्देश्य सामाज, संस्कृति और राष्ट्रोदय हेतु  महत्वपूर्ण पक्षों पर मंथन करते हुए भाषा, साहित्य और मीडिया के योगदान को और अधिक सकारात्मक रूप से जोड़ना है, ताकि पुनः भारत को विश्वगुरु बनाने के मार्ग का नवोन्मेष हो सके। इस सम्मेलन के लिए विशेषज्ञों की एक उत्कृष्ट श्रृंखला को आमंत्रित किया गया है, जो विविध विषयों पर व्याख्यान,चिंतन ,मनन कर नए आयाम का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, हमने भारतीय और विदेशी विश्वविद्यालयों के विद्वानों, शोधकर्ताओं को अपने अद्यतन शोध पत्रों के प्रस्तुतिकरण  हेतु आमंत्रित किया है। यह सम्मेलन एक विशेष अवसर है जहां साहित्य, भाषा और मीडिया के क्षेत्र में अध्ययनरत लोग एक साथ आने का अवसर पाएंगे और नवीनतम विचारों व अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे। हम आशा करते हैं कि आप सभी इस सम्मेलन में अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज कराएंगे और इसे सफल बनाकर न केवल हमारा उत्साहवर्धन करेंगे अपितु इस मंथन से निकले अमृतरस से राष्ट्रोत्थान में महत्वपूर्ण योग देंगे। यह गौरव का विषय है कि पूर्वांचल की उच्च शिक्षा का गौरव हमारा विश्वविद्यालय दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण सामासिक सांस्कृतिक  विरासत वाले इस विशाल देश के सामाजिक एवं भाषिक पक्ष को उद्घाटित करने में एक सार्थक कदम उठाने जा रहा है।इस महनीय सत्कर्म का सूत्रपात प्रख्यात साहित्यकार,वैदुष्यपूर्ण व्यक्तित्व,माननीय कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में हम करने को कृतसंकल्प हैं। 

 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए सारांश, शोध पत्र एवं प्रतिभागिता आमंत्रित है।

शोध पत्र और सारांश भेजने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2023 है। सारांश व शोध पत्र सम्मेलन की ईमेल आईडी vbspuconference2023@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं । सम्मेलन में पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त है जिसका गूगल लिंक निम्न है: https://forms.gle/KwXTTzNVAPY989z77

सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए तथा शोध पत्र प्रस्तुति के लिए दिए गए लिंक से पंजीकरण अवश्य करें।

यदि आपको किसी विशेष विषय पर प्रस्तुति या संबंधित जानकारी चाहिए, तो कृपया हमसे संपर्क करें।

धन्यवाद और शुभकामनाएं!


                 सादर

डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव "अनंग"

          संयोजक संगोष्ठी

      मो. 9450725810

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular