क्या तुमने कभी प्यार किया है


" यही प्यार का सफर है 

जितना प्यार 

उतनी रुसवाई भी है

कभी मिलन

 तो कभी जुदाई भी है 

यही प्यार का सफर है


 बढ़कर थाम लेते हो

 कभी एक हिचकोले के बाद

 कभी मुड़ कर भी नहीं देखते

 बेदम गिरने के बाद

 यही प्यार का सफर है


 प्यार वर्षों का बित जाता है

 लम्हों की तरह 

रुसवाई पलों की नहीं कटती 

वर्षों की तरह

 यही प्यार का सफर है


 तुम्हारे रूठने पर

 लगता कोई अपना नहीं 

मुस्कुरा दो तो लगता है

 जीवन सपना तो नहीं

 यही प्यार का सफर है

 यही प्यार का सफर है। "

धन्यवाद 

डा.श्रीमती राजकुमारी वी. अग्रवाल शुजालपुर मंडी मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular