20अगस्त--दीक्षा दिवस प्रतियोगिता भव्यता से संपन्न
निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीर सागर जी महाराज , मुनिश्री विशाल सागर जी महाराज और मुनिश्री धवल सागर महाराज जी के दीक्षा दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया 423 प्रविष्टियां प्राप्त हुई ।
प्रथम पुरस्कार अंशु शर्मा (शहादरा दिल्ली) द्वितीय पुरस्कार राजीव जैन( मेरठ) तृतीय पुरस्कार शिल्पी जैन सुस गाँव (पुणे ) का है एवम 5 सांत्वना पुरस्कार शिवानी जैन वाकड़( पुणे) प्रशम कासलीवाल (पुणे) अनीता जैन (भीकनगांव) सुधीर जैन (खरगोन )महावीर जैन (बड़ागांव )ने प्राप्त किए . प्रतियोगिता ऑनलाइन थी समान अंक के प्रतिभागी अधिक होने के कारण लकी ड्रॉ द्वारा पुरस्कार विजेताओं के नाम निकाले गए. सभी उपस्थित विजेताओं को प्रतीक चिन्ह और निर्धारित नकद राशि के चेक शुभचिंतक फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से डॉ नीलम जैन और डॉ ममता जैन के द्वारा प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि प्रथम पुरस्कार विजेता को ११०००रु (ग्यारह हज़ार रुपए ) की राशि प्रदान की गयी प्रथम पुरस्कार विजेता अंशु शर्मा जन्म से जैन नहीं है किंतु पूज्य श्री वीर सागर जी के परम भक्त हैं और जैन धर्म का पालन करते हैं सभी विजेताओं को और प्रतिभागियों को मुनि श्री ने आशीर्वाद प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment