दुनिया के सबसे अमीर भिखारी भारत जैन

 भिखारी शब्द जुबान पर आते ही मन में एक ऐसे व्यक्ति का खयाल आता है जो फटे-पुराने कपड़े में होगा, जिसके बाल बिखरे होंगे या फिर कई दिनों से नहाया नहीं होगा. जिसकी वजह से देखने में वह कुरूप होगा, पैसों के संकट, खाने के संकट जैसी समस्याओं से जूझ रहा होगा। ये समाज के सबसे गरीब वर्ग से भी ताल्लुक रखते हैं. हालांकि भीख मांगना कुछ व्यक्तियों के लिए एक पेशा बन चुका है और वे इससे करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटा चुके हैं। लेकिन वर्ल्ड लेवल पर सबसे अमीर भिखारी के रूप में मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए पहचाने जाने वाले है भरत जैन।


कौन है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी 

दुनिया के सबसे अमीर भिखारी भारत जैन मुंबई शहर में रहता है। ग्लोबल स्तर पर भरत जैन दुनिया के सबसे अमीर भिखारी के रूप में पहचाने गए हैं। यह मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए पाए जाते हैं। आर्थिक तंगी के कारण वे शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाए। इनकी शादी हो चुकी है और उनके साथ उनकी पत्नी, दो बेटे, उनका भाई और उनके पिता रहते हैं।


हर महीने 60 हजार से ज्यादा कमाते हैं भरत जैन 

शुरुआत में आर्थिक समस्या के कारण भरत जैन ने अपने बच्चों की शिक्षा पूरी कराई है। मूल रूप से मुंबई के रहने वाले भरत जैन ने 7.5 करोड़ रुपये या 1 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति पा चुके हैं. भीख मांगने से ही उनकी मंथली कमाई 60 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक होती है।


1.2 करोड़ रुपये का भरत जैन के पास फ्लैट 

भरत जैन के पास मुंबई में 1.2 करोड़ मूल्य का दो बेडरूम वाला फ्लैट है और उन्होंने ठाणे में दो दुकानें बनवाई हैं, जहां से उन्हें हर महीने 30,000 रुपये किराया मिलता है। भरत जैन को अक्सर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस या आजाद मैदान जैसे प्रमुख स्थानों पर भीख मांगते देखा जा सकता है। इतनी संपत्ति होने के बावजूद भरत जैन मुंबई की संड़कों पर भीख मांगने का काम करते हैं। भरत जैन 10 से 12 घंटे के भीतर प्रति दिन दो हजार रुपये से लेकर 2500 रुपये जुटा लेते हैं।


कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं बच्चे 

अपने व्यवसाय से इनकम होने के बावजूद भरत जैन और उनका परिवार परेल में 1ठभ्ज्ञ डुप्लेक्स निवास 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular