राठ रंग महोत्सव

 


राठ रंग महोत्सव आलोक की स्मृति में, साझा संसार की पहल पर, विश्व रंग और वैश्विक हिंदी परिवार के सान्निध्य में, अनिल जोशी के मुख्य आतिथ्य और उपेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

लीलाधर मंडलोई जी का शुभकामना संदेश, आयोजन के संयोजक रामा तक्षक ने पढ़ा। 

इस आयोजन में श्री रामानंद राठी को साझा संसार द्वारा, 'राठ रंग सम्मान' से सम्मानित किया गया।सम्मान के तहत राठी को 11   हजार की नकद राशि, स्मृति चिन्ह, करते हुए शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित  किया। इस अवसर पर शाहजहांपुर न एवं युवा संघ अध्यक्ष आकाश जोशी, आए हुए संजय गुप्ता, एबीवीपी प्रांत संयोजक अभिषेक कौशिक, लीलाराम चौधरी, तक्षक ( सियाराम यादव, सुरेन्द्र पचेरिया, साफा, ब्रह्मप्रकाश, सज्जन सिंह, मुकेश स्वागत महलावत, जयप्रकाश, राजेन्द्र तक्षक, दौरान विनोद तक्षक, गजेसिंह, डॉ. चरण साहित्य सिंह चौधरी, प्रताप सिंह, बाबूलाल  पंच आदि उपस्थित रहे। 





No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular