रिश्ते तो बहुतेरे जग में पर एक रिश्ता बड़ा खास है,
सीधा दिल से दिल को पहुंचता यह ऐसा एहसास है।
रक्त से भले जुड़ा नहीं लेकिन होता काफी मजबूत है,
दोस्त-सखा हम चुनते कृष्ण-सुदामा सुंदर सबूत हैं।
दूर कभी पास भी होते मगर होती ना दिलों की दूरी,
दूर देश रहने पर भी अपनी दोस्ती की मिसाल पूरी।
दोस्ती का कोई मोल नहीं ना ही होता कोई तोल है,
वैसे तो मिलते लोग कई पर खास वही अनमोल है।
किस्मत से मिलते अच्छे दोस्त यह ना इत्तेफाक है,
बंध जाता खुद ही बंधन यह बस इसमें जज़्बात हैं।
दोस्त जान तो नहीं देते मगर देते सच्ची मुस्कान हैं।
पक्के दोस्त तो बारिश में आंसू तक लेते पहचान हैं।
जीवन में घोले मकरंद हमारे वह मिठास दोस्ती है,
मालूम हो हमें पूरी हो जाएगी ऐसी आस दोस्ती है।
मुसीबत में तन कर खड़े हों ये रिश्ते ऐसे सच्चे हैं।
जो तोल कर देखें इसे वह तो अक्ल के कच्चे हैं।
सन्मार्ग पर अग्रसर करें सच्चे वही यार हमारे हैं।
जीवन की बस यही है पूंजी ये दिलदार हमारे हैं।
ईश्वर से प्रार्थना इतनी ये साथ आजन्म बना रहे,
दूर हो या पास हों एक दूजे पर विश्वास सदा रहे।
लगे ना नज़र इस रिश्ते को कभी भी इस जमाने की,
पड़े ना जरूरत कभी यारी में रूठने और मनाने की।
💕डॉ. श्वेता सिन्हा
#swetauwatch
आयोवा, अमेरिका
No comments:
Post a Comment