जैन युवाओं का हो रहा है कॉन्क्लेव
जहां बहेगी जीवन विकास की वेव
----------------
भारतीय जैन संघटना सूरत की धरा पर एक नव इतिहास रचने जा रहा है और वो है, इस उर्वरा भूमि पर नेशनल जैन यूथ कॉन्क्लेव का रेसीडेंशियल आयोजन। यह आयोजन आगामी 1 व 2 सितम्बर 2023 को सूरत के डुमस रोड़ स्थित अग्र एग्जॉटिका के विशाल परिसर में होगा। इस यूथ कॉन्क्लेव में सूरत, गुजरात तथा देश भर से 18 से 35 वर्ष के अविवाहित जैन युवक-युवतियों का अदभुत संगम होगा जो कि देश के कोने-कोने से एकत्रित होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य है, तमाम जैन युवक-युवतियां अपनी शिक्षा, केरियर, व्यवसाय, उद्योग तथा जीवन साथी का उचित चयन कर जीवन को सफलतम कैसे बनाएं व कौनसी उचित राह चुनें ? इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश के ख्यातनाम, प्रेरक मार्गदर्शक, ट्रेनर, मोटिवेटर, सफल व चर्चित उद्यमी, एंटरप्रेन्योर, प्रशासनिक व अन्य डिपार्टमेंट के अधिकारी, शिक्षाविद आदि का समुचित मार्गदर्शन रहेगा व जैन युवक-युवतियां वन-टू-वन आपसी तथा सामूहिक मीटिंग, मुलाकात गोष्ठियां कर जीवन विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे व जीवन को नई दिशा दे सकेंगे। सभी जैन बन्धुओं, बहिनों व युवाओं से अनुरोध है कि कृपया सूरत महानगर तथा गुजरात के मुख्य शहरों के समस्त जैन युवा संगठनों, युवती संगठनों, कन्या मंडलों से जुड़े उन युवा प्रसिडेंटों, सेक्रेट्रियों, पदाधिकारियों तथा जैन यूथ आइकॉन, युवा विषय विशेषज्ञ के सम्पर्क सूत्र दें जो इस आयोजन को सफल बनाने में योगभूत बन सकें।
÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷===
प्रो डॉ संजय जैन संजय शाह
(अध्यक्ष) (मंत्री)
(भारतीय जैन संघटना, गुजरात)
अजय अजमेरा रौनक कांकरिया
(अध्यक्ष) (मंत्री)
(भारतीय जैन संघटना, सूरत)
÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=÷=
-सम्पर्क सूत्र-
99746 77996-98250 86684
90990 37937- 89280 69796
No comments:
Post a Comment