- आमजन हुआ बहुत लाचार...


 गायत्री देवी (निकुंज) रतलाम

🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄

करो कोई लाख जतन करते है 

बाद कोई दुराचार होते है 

आम जन होते हैं बहुत  लाचार

🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄

 कही लुट मची है कही कोई भागम भाग

कोई कानुन के  सताए है किसी ने कीया अत्याचार

रोते सीसकते 

बे गुनाह  सजा भुगतते  होते है परेशान 

आमजन हुआ बहुत लाचार 


काम काज नही मीलते  दो वक्त की रोटी  जुटाना हुआ मुहाल 

बीना रिस्वत के काम करे ना 

गरीब को देते धुतकार

   दिन पर दिन हाला बिगड़ ते जा रहे हैं 

आम जन हुआ बहुत लाचार 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular