. साहिल जैन
मीरा भवन, ग्राम गोरूहाट पी.ओ. धुलियां,
समसेरगनी जिला-मुर्शिदाबाद- 742202 पश्चिम बंगाल
+91 9046219324
sanu8138@gmail.com
विषयः 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव - पश्चिम बंगाल चैप्टर के गठन के विषय में।
सादर जय जिनेंद्र॥
भारत भर में जैन समाज की ओर से दीपावली 2023 से दीपावली 2024 तक 2550 वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव को "अहिंसा पर्व" के रूप में मनाने के लिए निश्चित किया गया है।
दीपावली 2023 से दीपावली 2024 तक भगवान महावीर का 2550 वां निर्वाण महोत्सव वर्ष अखिल भारतीय जैन समाज इकट्ठे होकर मना रहा है और इस अवसर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस निमित्त भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति का गठन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है जिसमें एकत्र होकर सभी इस पुनीत अवसर को मनाएंगे। आज भगवान महावीर का संदेश और अधिक प्रासंगिक है। “जियो और जीने दो” का उपदेश आज सारे विश्व में जन जन तक पहुंचाया जाए इसकी आवश्यकता है।आशा है कि माननीय श्री. नरेंद्र मोदी 26 नवंबर 2023 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में शुरुआती कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और इससे विश्व शांति के लिए “जियो और जीने दो” पर भगवान महावीर के संदेश को फैलाने के लिए साल भर चलने वाले समारोह और उत्सव की शुरुआत होगी।इस महती कार्य को करने के लिए साहिल जैन को महोत्सव समिति के पश्चिम बंगाल चैप्टर का महामंत्री नियुक्त किया गया । सभी स्तरों पर कमेटी गठित की जा रही हैं ।
डॉ. दीपक जैन गजराज जैन गंगवाल राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रवक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष
+91 99907 49200 +91 98109 00009
भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति (रजि.)
Bhagwan Mahaveer Nirvan Mahotsav Samiti (Regd.)
Khandelwal Shree Digambar Jain Mandir Complex,
2 Raja Bazar, Connaught Place, New Delhi-110001
2550nirvanutsav@gmail.com
2550nirvanutsav@ahimsabharti.com
https://www.nirvanmahotsav.com
www.mahaveer-nirvansamiti
श्री साहिल जैन
मीरा भवन, ग्राम गोरूहाट पी.ओ. धुलियां,
समसेरगनी जिला-मुर्शिदाबाद- 742202 पश्चिम बंगाल
+91 9046219324
sanu8138@gmail.com
No comments:
Post a Comment