अंतरराष्ट्रीय पुरातत्व दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार

श्री भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षण महासभा एवं निर्ग्रंथ सेंटर ऑफ आर्कियोलॉजी  के तत्वाधान में 21 अक्टूबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय पुरातत्व दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया ।सेमिनार का प्रारंभमंगलाचरण से किया गया श्रीमती शिखा विकास जैन जबलपुर ने मंगलाचरण किया

 दीप प्रज्वलन अध्यक्ष श्री राजकुमार सेठी जी ने किया सेमिनार का विषय प्रस्तुतिकरण एवं भूमिका संयोजक डॉo यतीश जैन जबलपुर ने प्रस्तुत की। वरिष्ठ पुरातत्व संयोजिका डॉ नीलम जैन ने पुरा संपदा पर  जलवायु से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया और अपनी हेरिटेज को सुरक्षित रखने के उपाय भी बताएं इस विषय पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखें अध्यक्ष श्री राजकुमार सेठी जी ने महासभा द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की

सर्वश्री महावीर प्रसाद ठोले औरंगाबाद, कैलाश चंद जैन रायपुर, देवेंद्र कुमार बाकलीवाल गोवा, आकाश जैन गुड़गांव ,शैलेंद्र जैन लखनऊ, राजेश कुमार जैन हैदराबाद पीसी जैन भद्रावती डा o एल सी जैन जबलपुर ,श्री विमल प्रसाद जैन जबलपुर आदि ने अपने अपने क्षेत्र की पुरातत्व संबंधी जानकारी दी आकाश जैन गुड़गांव एवं शैलेंद्र जैन ने पुरातत्व के प्रति मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार पर बल दिया। सेमिनार का संचालन संयोजक डॉक्टर यतीश जैन जबलपुर में किया सभी ने इस प्रकार के सेमिनार को उपयोगी बताया और समय-समय पर ऐसी ऑनलाइन मीटिंग्स और सेमिनार रखने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका सभी ने सहर्ष स्वागत किया 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular