गुरुनानक जी पर भगवान् महावीर का प्रभाव
प्रो अनेकांत कुमार जैन ,नई दिल्ली
शोध खोज करें तो क्या नहीं मिलता , भगवान् महावीर के चिंतन का प्रभाव पूरे भारत पर पड़ा था । उनके द्वारा बताई गई अहिंसा ,दया और करुणा की शिक्षाएं सभी संप्रदायों के संत ग्रहण करते थे ।.....
............डॉ गुप्ता यह मानते हैं कि सन् १५१० से १५१५ तक लगभग पांच वर्ष उन्होंने जैन तीर्थ स्थलों की यात्रा की थी । ऐसा प्रतीत होता है कि जैन तीर्थ यात्रा के दौरान गुरुनानक जी ने दिगंबर जैन मुनियों का बहुत सत्संग किया और उनसे बहुत प्रभावित हुए –
दइआ दिगम्बरु देह वीचारी ।आपि मरे अवरा नहीं मारी।।
गुरुनानक जी कहते हैं कि जिसमें दया है और दूसरे के शरीर का विचार है ,जो स्वयं मर जाये लेकिन दूसरों को मार नहीं सकते वे दिगंबर मुनि हैं । ...........
No comments:
Post a Comment