विश्व धरोहर सप्ताह के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन

 विश्व धरोहर सप्ताह 



 विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत  डेक्कन कॉलेज ऑफ़ आर्कियोलॉजी पुणे में ' हेरिटेज अवेयरनेस' के संदर्भ में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया ,जिसमें विभाग प्रमुख श्री पी. डी. साबले जी ने अपना विशेष व्याख्यान दिया ।जिसमें विशेष रूप से बताया गया कि किस तरह से भारत में जन जागरूकता के अभाव में हेरिटेज नष्ट हो रही है जबकि हमारे पास अत्यंत प्राचीन धरोहर है लेकिन हम उसका संरक्षण नहीं कर पा रहे हैं इसलिए आवश्यक है कि हम इस और ध्यान दें और उन्होंने अनेक साइट्स के बारे में बताया जहां कार्य होना है, छात्रों ने इसमें विशेष अभिरुचि ली, 100 से भी अधिक छात्रों की उपस्थिति में इसे सफल बनाया, डॉ नीलम जैन जी द्वारा जैन हेरीटेज के बारे में बताया गया। सभी का धन्यवाद डॉ ममता जैन ने दिया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular