लव सीट



एम्स्टर्डम के तूसिंस्की थियेटर के शाम के शो में, बारबरा ने प्रवेश किया तो उसने पाया कि उसके बैठने के लिए लव सीट सुरक्षित की गई है। यह देखकर वह अपने आप में कुछ बेचैनी सी महसूस कर रही थी। वह समय से पहले आ गई थी। इस कारण अपने आपको लव सीट पर बैठे पाकर उसे बहुत अजीब लग रहा था। 

लव सीट पर बैठकर उसे मानसिक तनाव सा हो रहा था। उसने किसी से डेटिंग का वायदा भी नहीं किया था। उसके दिमाग में एक ही बात घूम रही कि इस लव सीट पर बैठने वाला दूसरा कौन है? क्या मेरे साथ कोई मजाक होने जा रहा है? 

वह बहुत देर तक असमंजस में ही रही। उसके दिमाग में सवालों की उधेड़बुन और उलटफेर चलता रहा। 

थियेटर शो शुरू होने से ठीक पहले एक हमउम्र महिला बारबरा के पास आकर बैठ गई। लव सीट पर बैठते ही उस महिला ने बारबरा से संवाद साधते हुए कहा "अरे ! आज तो लव सीट पर बैठने को मिल रहा है।" 

इस वाक्य से दोनों महिलाओं के बीच संवाद शुरू हो गया। 

बारबरा ने कहा "आज हम लव सीट पर एक दूसरे की पड़ोसी हैं। आइये कमेडियन शो को आनंद लेते हैं।"

बाद में आई महिला ने कहा "मैं तो जीवन में अकेली हूं।"

बारबरा ने बात को आगे बढ़ाते हुए तुरंत कहा "मैं भी तो अकेली हूं। अच्छा हुआ लव सीट पर आपका साथ मिला।"

शो शुरू हुआ। कमेडियन ने मजाकिया अंदाज में बहुत सी बातें कही। कमेडियन को सुनकर लोगों की हंसी में पसीने छूट रहे थे। 

कमेडियन ने कहा "मुझे बच्चे कतई पसंद नहीं हैं।"

उसने अपनी बात को बच्चों से पुरुषों और पुरूषों से महिलाओं तक को एक ही जबान में लपेटते हुए कहना जारी रखा "पुरुष भी बहुत टेढ़े होते हैं और महिलाओं का तो कहना ही क्या !"

कमेडियन की इस तरह की मजाकिया बातों को सुन सुनकर लव सीट पर बैठी दोनों महिलाएं भी लोटपोट हो रही थी। वे बीच बीच में एक दूसरे की ओर देखकर 'लव सीट' शब्द कह ठहाका लगाने से भी न चूक रही थी। 

पटाकों से छूटते हंसी ठहाकों के साथ कमेडियन का शो समाप्त हुआ। 

तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट हो रही थी। थियेटर में एक ही 'तड़ तड़ तड़' तालियों की गूंज थी। 

तालियों की इस गूंज के बीच, स्टेज पर कमेडियन ने अपनी गर्दन और कंधे सहित ढ़ीले हाथों को जमीन की ओर झुकाए हुए कहा "आज मैंने कुछ भी शेष बचा कर नहीं रखा। मुझमें जितनी समझ थी सब उंडेल दी है।"

"इन तालियों से मेरी उंडेली समझ को नाप दो।"

"मेरी उंडेली समझ की शाबाशी में आप भी कंजूसी मत करो।" 

तालियों की गड़गड़ाहट हवा में और भी जोर से उभरी।

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बारबरा की लव सीट पर बैठी पड़ोसिन ने कहा "आओ बार में चलकर कुछ पीते हैं।" 


रामा तक्षक

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular