"गुरु पूर्णिमा पर विशेष " " सद्गुण सबसे बड़ा खजाना"

 " सद्गुण सबसे बड़ा खजाना"

      " 

"गुरु गोविंद दोऊ खड़े

 काके लागू पाय। 

बलिहारी गुरु आपकी 

गोविंद दियो बताए ।।"

"गुरु व्यास जी ने चारों वेदों की रचना की थी !🙏🙏

वेदव्यास जी का जन्मदिन भी आषाढ़ की पूर्णिमा को होता है। इस कारण इस पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा ,व्यास पूर्णिमा व  मालवा में "गाकर पूर्णिमा ," " भैरव पूर्णिमा "के नाम से भी जाना जाता है !🙏🙏

अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं गुरुवर के आशीर्वाद ।🙏

"गुरुवर होते हैं सबके महान 

जो देते हैं सबको ज्ञान 

आओ गुरु पूर्णिमा पर करें

 सभी गुरुजनों को प्रणाम🙏 बाल जीवन संवारता है प्रथम गुरु "मां "🙏

सदाबहार ज्ञान सा गुरु" पिता"🙏

 प्रकाश पुंज का आधार पुंज" "गुरु"🙏

 गुरु है मेरा अनमोल ,जो सिखाते हैं ,आज का ज्ञान "बच्चे "🙏

नफरत पर प्यार का पाठ, सिखाया है गुरु ने "दोस्त"🙏

अ ज्ञान को मिटाकर ज्ञान का दीपक जलाया है। कभी प्यार से, कभी डांट से, जीवन खुशहाल बनाया है "जीवन साथी"🙏

 आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने जीवन के ज्ञान के भंडार सभी गुरुजनों को करे प्रणाम 🙏गुरु पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामना बधाई🙏

 धन्यवाद

डा. श्रीमती राजकुमारी वी. अग्रवाल शुजालपुर मंडी मध्य प्रदेश


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular